Mradhubhashi
Search
Close this search box.

India’s Best Dancer में बिखरेगा भोपाल का जलवा, 3 पॉवर मूव्स से जजों को करना होगा इम्प्रेस

भोपाल। इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को इंदौर में होगा। हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे यह टेलिविजन पर प्रसारित होगा।

सीजन-2 के 3 कंटेस्टेंट्स भोपाल की मुस्कान सिंह, गुवाहटी के रक्तिम ठाकुरिया और मुंबई के आकाश तांबेकर मंगलवार को भोपाल आए और अपनी परफॉर्मेंस दी। शो का मकसद ‘बेस्ट का नेक्स्ट अवतार’ खोजना है। यानी बेहतर से बेहतर डांसर्स की खोज करना है।

भोपला की कंटेस्टेंट मुस्कान सिंह ने कहा कि रियलिटी शो में क्लासिकल डांस थोड़े कम आते हैं। वो चीज लोग ज्यादा देखना चाहते हैं, इसलिए में क्लासिकल डांस पर फोकस कर रही हूं।

वहीं मुंबई के आकाश तांबेकर ने कहा कि वह ऑन स्टेज पॉप स्ट्रीट रिप्रेजेंट करने जा रहे हैं। जिसमे बहुत प्रकार की स्टाइल शामिल है। उन्होंने कहां की पॉप स्ट्रीट की उन्होंने विशेष ट्रेनिंग ली है जिस की परफॉर्मेंस वह देने जा रहे हैं। उन्होनो बताया कि पिछले 6 सालों से वह डांस की ट्रेनिंग कर रहे हैं।

गुवाहाटी के रक्तिम ठाकुरिया ने कहा कि वह स्टेज पर ओपन स्टाइल कोरियोग्राफी की पेशकश करेंगे। उन्होंने कहा कि डांस जगत में यह नई स्टाइल है जिसको वह स्टेज पर लेकर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि ऑडिशन से शुरुआत करते हुए कंटेस्टेंट्स को मुकाबले में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ 90 सेकंड्स में कम से कम 3 पॉवर मूव्स से जजों को इम्प्रेस करना होगा। जैसे-जैसे घड़ी आगे बढ़ेगी, शो के जजेस यानी ईएनटी स्पेशलिस्ट मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस, कंटेस्टेंट्स के डांस में एंटरटेनमेंट, न्यूनेस और टेक्निक पर कड़ी नज़र रखेंगे। जहां मलाइका हर एक्ट में ‘एंटरटेनमेंट का आकलन करेंगी, वहीं गीता मूव्स में ‘न्यूनेस की तलाश करेंगी और टेरेंस ‘टेक्निकश् में परफेक्शन परखेंगे।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट