Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhopal Railway News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन जैसा बनेगा भोपाल का यह स्टेशन, यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

Bhopal Railway News

Bhopal Railway News: संत नगर स्टेशन पर बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

Bhopal Railway News: भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेशन की तरह भोपाल के संत नगर रेल्वे स्टेशन Sant Nagar Railway Station को विकसित किया जाएगा। इस स्टेशन के कायाकल्प के बाद यात्रियों को यहां कोई परेशानी नहीं होगी। इस कार्य की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है।

Passenger Friendly LED Signage System on Sant Nagar Railway Station: भोपाल शहर स्थित संत हिरदाराम नगर स्टेशन बहुत जल्द नए स्वरूप में नजर आएगा। इस स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्टेशन को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेशन (CSMT) की तरह विकसित किया जाना है। इसके अलावा 14 और स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाना है। इन सभी स्टेशनों पर आधुनिक साइनेज सिस्टम लगेगा।

इस सिस्टम को लगाने पर 4 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। इस साइनेज सिस्टम की खासियत है कि यात्री इस पर लिखी जानकारी को दूर से बड़ी आसानी से पढ़ पाएंगे। यह अंडाकार होगा। इस साइनेज के अंदर LED light system ऐसे लगा है कि कोई भी यात्री वर्तमान में लगे साइनेज सिस्टम की अपेक्षा इस पर लिखे सूचना को आसानी से देख सकेंगे।

अमृत भारत योजना के तहत 15 स्टेशनों का चयन
इस बारे में रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत 15 स्टेशनों का चयन हुआ है। इन स्टेशनों पर सबसे पहले पैसेंजर फ्रेंडली एलईडी साइनेज सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। संत नगर रेलवे स्टेशन के अलावा ईटारसी, होशंगाबाद, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, अशोक नगर, गुना, शिवपुरी, हरदा, बानापुरा, ब्यावरा-राजगढ़, खिरकिया, शाजापुर, रुठियाई स्टेशन पर सबसे पहले साइनेज लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट