Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhopal News: विश्व चैंपियन क्रिकेटर सौम्या तिवारी भोपाल पहुंची, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ, देखें Video

भारत को अंडर -19 विश्वकप में यादगार जीत में अहम भूमिका निभाने वाली सौम्या तिवारी गुरूवार को वापस भोपाल आ गई है। भोपाल एयरपोर्ट पर सौम्या का जोरदार किया गया। विश्वकप जीतने के बाद बुधवार को पूरी विजेता टीम का अहमदाबाद में सम्मान किया गया था। सौम्या दोपहर तीन बजे अहमदाबाद से मुंबई अौर मुंबई से रात 10 बजे भोपाल पहुंची।

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को हराकर वीमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता हैं। उस टीम का सौम्या हिस्सा रही हैं। उन्होंने ही विनिंग शॉट लगाया था।

सौम्या तिवारी का वेलकम परिवार के साथ शहर के लोगों ने जोरदार तरीके से किया गया। एयरपोर्ट पर सौम्या का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सौम्या ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाना हैं। वह विराट कोहली की तरह बनना चाहती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल की बेटी सौम्या तिवारी की तारीफ की थी।

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने सौम्या का अभिनंदन किया। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बिटिया सौम्या तिवारी ने जिस तरह से टीम इंडिया को जीत दिलाई है उसे देखकर मध्य प्रदेश का हर नागरिक गौरवान्वित है। बिटिया ने पूरे देश में मध्यप्रदेश सहित भोपाल का मान बढ़ाया है। बिटिया ने दिखा दिया कि मामा की भांजियां किसी से कम नहीं हैं। बता दें भारत की जीत के लिए सौम्या तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विनिंग पारी में 37 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

देश की सीनियर टीम में विराट की तरह खेलना चाहती हूं

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सौम्या तिवारी के आदर्श है, विराट जिस तरह खेलते है, मैदान में व्यवहार करते है, फिटनेस को लेकर सजग है, उसी तरह सौम्या भी करना चाहती है। सौम्या ने कहा कि मेरा लक्ष्य भारत की सीनियर टीम में जगह बनाना और विराट कोहली की तरह भरोसेमंद खिलाड़ी बनना चाहती हूं। सौम्या ने अपने पूरे कमरे में विराट कोहली के फोटो लगाकर रखे है। सौम्या ने कहा अभी तक विराट सर से मुलाकात नहीं हुई है, उम्मीद है जल्दी मुलाकात हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट