Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल साइबर क्राइम ने दिल्ली से किया आरोपियों को गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल की स्टेट साइबर क्राइम ने अंतर राज्य शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्त में आए शातिर अपराधी जॉब लगाने के नाम पर लंबे समय से लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहे थे।

शहर के स्टेट सायबर थाने में पूरे मामले का खुलासा करते हुए सायबर क्राइम एडीजी योगेश चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी इंटरनेट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से संपर्क कर उनके साथ ठगी करने का काम करते थे। बीते दिनों शहर के बैरागढ़ निवासी सुमित रोहिरा से आरोपियों ने कस्टमर केयर में जॉब लगवाने का झांसा देकर फरियादी के खाते से 7 बार में 31 हजार रुपये से अधिक रुपए की राशि निकाली थी। ऐसे ही आरोपी कस्टमर केयर का जॉब ऑफर कर फरियादियों को लिंक भेज कर उनसे आवश्यक गोपनीय जानकारी लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करते थे। साइबर क्राइम ने आरोपियों को शिकायत के बाद दिल्ली से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट