Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम के शासकीय महाविद्यालयों में सवा 8 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

रतलाम। शहर के दो शासकीय महाविद्यालयों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव  द्वारा मंगलवार को किया गया।

इनमें 4 करोड़ 75 लाख रुपए लागत से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में भवन निर्माण तथा 3 करोड़ 53 लाख रुपए लागत से शासकीय विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण शामिल है।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाणिज्य महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण कराने की घोषणा भी की।  अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन श्री आर.सी. जाटव, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय वाते, डॉ. माथुर, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि रतलाम जिले के महाविद्यालयों में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षा और नवाचार के मामले में जिले के महाविद्यालय मॉडल रूप में विकसित हो। जिले के महाविद्यालयों में जिन कार्यों की जरूरत होगी, वह कराए जाएंगे। आप नए कोर्स पढ़ाने की भी योजना बनाएं जो आज समय की आवश्यकता अनुरूप हो। रतलाम कॉलेज में जो भी नए कोर्स पढ़ाए जाना है वे इसी सत्र से चालू किए जाएंगे। इनमें प्रोफेशनल कोर्स हो सकते हैं, अन्य प्रकार के कोर्स भी हो सकते हैं उनको शासन स्तर से मंजूरी दी जाएगी। कॉलेज को ए प्लस श्रेणी में लाया जाए।

डॉ. यादव ने कहा कि इसी वर्ष से बैकलॉग पदों की पूर्ति की जा रही है। कोरोना के कारण किसी विद्यार्थी का भविष्य खराब नहीं हो और शैक्षणिक गुणवत्ता भी उत्कृष्ट रहे इसका पूरा ख्याल शासन द्वारा रखा जा रहा है। डॉ. यादव ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रूप से रोजगारमूलक शिक्षा का प्रावधान किया गया है जिससे शिक्षा उनके बेहतर कैरियर और जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी। डा. यादव ने कहा कि जीवन में समग्र दृष्टि विकसित हो। । डॉ. यादव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम चाहते हैं कि रतलाम में विश्वविद्यालय की स्थापना हो, रतलाम शिक्षा जगत में और प्रतिष्ठित स्थान पाए। श्री काश्यप ने रतलाम वाणिज्य महाविद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण की आवश्यकता बताई जिस पर मंत्री डॉ. यादव ने तत्काल अपने उद्बोधन में मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में भविष्य के दृष्टिगत नवीन कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नवीन शिक्षा नीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर समझ, शोध और क्षेत्रीय आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जा रही है। कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने स्वागत उद्बोधन दिया।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट