Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बखतगढ़ में वर्धमान स्थानक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ

बखतगढ़। शहर में वर्धमान स्थानक भवन निर्माण के लिए 5 दिसंबर को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब हैं कि पहले यहां वर्षों पूर्व का स्थानक भवन निर्मित था। जिसे समय के अनुसार पुनर्निर्माण की आवश्यकता संघ को महसूस हो रही थी। संघ ने समाजजन की आवश्यक बैठक आयोजित कर स्थानक भवन पुनर्निर्माण करने का सामूहिक निर्णय लिया गया था। पश्चात रविवार को शुभ मुहूर्त में स्थानक भवन निर्माण के लिए समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री मांगीलालजी डांगी ने शुभ मुहूर्त में विधिवत भूमि पूजन किया।

पश्चात समाज के वरिष्ठ डांगीजी सहित उपस्थित संघ के सदस्यों ने स्थानक भवन निर्माण हेंतु गैती लगाकर मुहूर्त किया। इस अवसर पर स्थानकवासी जैन समाज के वरिष्ठ सर्वश्री मांगीलालजी डांगी, चंद्रप्रकाशजी व्होरा, वर्धमान स्थानक भवन निर्माण समिति अध्यक्ष हेमेंद्रजी मोदी सहित उमरावमलजी दरड़ा, वर्धमानजी बोहरा, दिलीप दरड़ा, अनिलजी चौपड़ा, मनोजजी ओरा, अनिलजी बड़ौला, राजेशजी व्होरा, अनिलजी ओरा, हर्षितजी डांगी, विनम्रजी दरड़ा आदि उपस्थित थे। भूमि पूजन की विधि पंडित भगवतीलालजी दाधीच ने विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ करवाई। पंडित दाधीच ने उपस्थित समाजजन को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। करीब 3100 स्केयर फ़ीट लंबे चौड़े स्थान पर स्थानक भवन निर्माण को लेकर संघ में अतिउत्साह नजर आ रहा हैं। संघ का प्रत्येक सदस्य स्थानक भवन निर्माण के दौरान अमूल्य समय दान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसकी संघ ने सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात गुड़, धनिया एवं मिठाई प्रसादी वितरीत की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट