Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhind Accident: भिंड के पास भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत 13 घायल

Bhind Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बस और कंटेनर ट्रक में भिड़ंत हो गई।

बस और ट्रक में भिड़ंत भिंड जिले के विरखाड़ी गांव के पास हुई। भिंड एसपी मनोज सिंह ने बताया कि इस हादसे में 13 घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

भिंड में नेशनल हाईवे 719 पर गोहद चौराहे के पास हुए इस बस हादसे में बस और कंटेनर की भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलो में 4 की हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रैफर कर दिया है।फिलहाल पुलिस ने कंटेनर चालक को अरेस्ट कर लिया है। दरअसल शुक्रवार को बस ग्वालियर से यात्रियों को लेकर भिण्ड से होते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही थी। तभी भिण्ड से गोहद की तरफ सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी की कंटेनर बस को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरा।

पुलिस ने 7 मृतको में से 4 की पहचान कर ली है। जिसमे मृतक रजत राठौर जिला ग्वालियर, हरेंद्र तोमर जिला इटावा, हरिओम पटेरिया जिला हरदोई,रानी आदिवासी जो सागर के रहने वाले है। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है। जब कि तीन मृतको की शिनाख्त की जा रही है। घटना के बाद कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा ले रहे है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट