Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारतीय किसान संघ ने कृषि उपज मंडी में किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ ने कृषि उपज मंडी में किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

गल्ला मंडी परिसर में अद्र्धनग्न होकर दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

विवेक शर्मा /अशोकनगर – भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को गल्ला मंडी परिसर में स्थित सहकारी बैंक के आगे धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और किसान उपस्थित थे। बाद में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सौंपा गया। भारतीय किसान संघ के जगराम सिंह यादव ने बताया कि किसानों ने कभी नहीं कहा था कि हमारा कर्ज माफ हो लेकिन पहले जो कांग्रेस की सरकार थी उसने अपना शासन आने पर किसानों का कर्ज माफ करना शुरू किया तो किसानों ने कर्ज नहीं चुकाया।

सरकार ने कुछ कर्ज माफ किया बाद में कांग्रेस सरकार गिर गई। किसान ने कर्ज भरने का सोचा इतने में झूठ बोलने वाली सरकार आ गई और उसने कर्ज माफ करने की बात कही। जब झूठ बोलने वाली सरकार आ गई तो इस सरकार ने कहा कि चिंता मत करो आपका मामा बैठा है। ऐसे झूठे मामा ने किसानों के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं किसान के सिर से ब्याज की गठरी उतारूंगा। अब कहा जा रहा है कि जिन किसानों का दो लाख तक का ब्याज है वह माफ किया जाएगा। दो लाख से ज्यादा का कर्ज जिन किसानों का है उन किसानों का ब्याज माफ नहीं होगा।

चूंकि पहले जिन किसानों डेढ़ लाख का कर्ज था। चार साल बाद उनका कर्ज ब्याज सहित तीन लाख हो गए। जिनके दो लाख या इससे कम कर्ज था और वे भी कर्ज माफी में आ रहे थे लेकिन अब ब्याज बढऩे के कारण उनका कर्ज चार लाख तक हो गया है इस कारण उनका ब्याज माफ नहीं हो रहा है।

यदि यह सरकार दोबारा आ गई तो किसानों का कर्ज दस लाख तक पहुंच जाएगा, इस कारण किसान जहर खाने को मजबूर हो जाएगा। यह सरकार किसानों के लिए संवेदनशील सरकार नहीं है। अगर सरकार ने समय रहते किसानों की नहीं सुनी, प्रत्येक किसान का कर्ज माफ नहीं किया तो जो किसान आज यहां उघाड़े अद्र्धनग्न बैठे हैं वे आने वाले समय में इस सरकार को पूरी नंगी कर देंगे।

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का जो ज्ञापन सौंपा है उसमें पांच मांगों का उल्लेख किया गया है, जिसमें बताया गया है कि योजना में दो लाख से ऊपर राशि वाले किसानों को भी ब्याज माफी योजना में शामिल किया जाए, क्योंकि सरकार सिर्फ ब्याज माफ कर रही है तो इसमें मूल राशि की सीमा समाप्त की जाए।

जिला सहकारी बैंक का मुख्यालय गुना में होने के कारण किसानों को आ रही परेशानी के मद्देनजर अशोकनगर में मुख्यालय स्थापित करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति करने, आत्मा योजना अंतर्गत कृषक मित्रों की भर्ती पूर्व सरकार द्वारा की गई थी उन्हें बहाल करने की मांग की गई है।

इसके अतिरिक्त 2021 खरीफ फसल का बीमा किसान के खातों में डलवाने, मुख्यमंत्री अनुदान डीपी योजना प्रारंभ करने, खेत सड़क योजना प्रारंभ करने की मांगें भी की गई हैं।

किसान संघ के पदाधिकारीयों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन ,किसानों ने बताया कि लंबे समय हम सरकार को हमारी माँगो के बारे बात रहे है लेकिन सरकार कि तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही हमारे मांगों पर विचार किया गया इसलिए मजबूरन हमे आज धरना देना पड़ रहा है

किसानों की मुख्य मांगे-

  • जिला सहकारी बैंक का मुख्यालय अशोकनगर में खोलने की मांग
  • मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना प्रारम्भ की जाए
  • किसानों का 2 लाख से कम राशि का ब्याज माफ़ करने सहित अन्य मांगो को लेकर किसान संघ कर रहा था प्रदर्शन
  • मांगे पूरी नही होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
  • धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • वर्ष 2021 का बीमा खरीफ फसल का बीमा किसान के खातों मे तुरंत डाला जाए
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट