Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अवॉर्ड लेने मलेशिया से ओडिशा आए भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन मंच पर अचानक गिरे , हुई मौत

अवॉर्ड लेने मलेशिया से ओडिशा आए भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन मंच पर अचानक गिरे , हुई मौत

मुंबई। देश विदेश में भरतनाट्यम के गुरु श्री गणेशन का बीती शाम निधन हो गया. बतादें कि वह मलेशिया के रहने वाले थे। गणेशन शुक्रवार को ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। 3 दिन चले इस कार्यक्रम के आखिरी दिन वह मंच पर दीप प्रज्वलित करने के लिए आगे आए थे तभी वह मंच पर गिर गए। मंच पर मौजूद गेस्ट और भरतनाट्यम कलाकार उन्हें उठाने के लिए आगे भी आए। लेकिन वह नहीं उठे, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि श्री गणेशन भुवनेश्वर के भांजा कला मंडप में पिछले तीन दिनों से डांस प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे। शो के आयोजक जगबंधु जेना ने कहा कि “यह जयदेव समारोह की आखिरी शाम थी। आगे उन्होंने बताया कि मलेशिया से एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम गुरु, श्री गणेशन इस कार्यक्रम में आए थे। वह डीप प्रज्वलित करने जा ही रहे थे की मंच पर ही गिर पड़े। फिर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.”

भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन
भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन

डॉक्टर्स ने जताई कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की संभावना

बतादें कि श्री गणेशन करीब 60 वर्ष के थे। एक अधिकारी ने बताया कि श्री गणेशन को सीधे कैपिटल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही कैपिटल अस्पताल के एक डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण हो सकती है। हालांकि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। बतादें कि ”श्री गणेशन कुआलालंपुर, मलेशिया में श्री गणेशालय के निदेशक भी थे। वह भांजा कला मंडप में आयोजित तीन दिवसीय देवदासी नृत्य समारोह में मुख्य अतिथि थे और उन्हें यहां सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट