//

Bhandara Hospital Fire: भंडारा के अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात की मौत

Bhandara Hospital Fire: भंडारा के अस्पताल में आग देर रात लगी।

भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा में हुए एक दर्दनाक हादसे में 10 नवजात की मौत हो गई। हादसा एक अस्पताल में आग लगने से हुआ। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहित कई हस्तियों ने दुर्घटना पर दुख जताया है।

10 बच्चों की मौत, 7 को बचाया गया

अस्पताल में आग लगने का हादसा महाराष्ट्र के भंडारा में हुआ। भंडारा कलेक्टर संदीप कदम के मुताबिक शहर के सरकारी अस्पताल में आग देर रात दो बजे लगी। आग लगने के वक्त 17 नवजात बच्चे वार्ड में थे, जिसमें से 10 बच्चों की मौत हो गई और 7 बच्चों को सुरक्षित वार्ड से निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

हादसे पर पीएम और सीएम ने जताया दुख

अस्पताल में आग से 10 नवजात की मौत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। आग से बच्चों के वार्ड में काला धुआं भर गया था, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बालकनी में चढ़कर दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर अंदर गए। वहां पर जो बच्चे अंदर थे उनको सबसे पहले बाहर निकाला। आधे बच्चे जल चुके थे, जो बच्चे नहीं जले थे, उनके भी जान जा चुकी थी।