Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bengaluru-Mysore Expressway: जानिये इस एक्सप्रेसवे से जुडी खास बातें जिसका आज लोकार्पण करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के जरिए बेंगलुरु से मैसूर का सफर अब आधे से भी काम समय में पूरा कर पाएंगे यानी सिर्फ 75 मिनट में आप बेंगलुरु से मैसूर की दूरी तय कर लेंगे। फिलहाल दोनों शहरों के बीच की सफर करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। 118 किलोमीटर लंबे हाइवे को करीब 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

होसापेट रेलवे स्टेशन की सौगात भी देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी इसके अलावा कर्नाटक में होसापेट रेलवे स्टेशन की भी सौगात देंगे। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है। वे मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे का शिलान्यास भी करेंगे। 92 किलोमीटर लम्बे इस हाईवे की लागत 4,130 करोड़ रुपये आई है। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

देखिये बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की शानदार तस्वीरें

Bangalore-Mysore Expressway,National Highway 275

इस एक्सप्रेसवे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट