Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bengal Election: टीएमसी नेता ने कहा,” हम 30 फीसद हिंदुस्तान में 4 पाकिस्तान बना सकते हैं” देखें वीडियो

Bengal Election: पश्चिम बंगाल में मतदान से ठीक पहले टीएमसी नेता ने विवादास्पद बयान दिया है और कहा है कि यदि मुस्लिम आबादी एक हो जाए तो हिंदुस्तान में 4 पाकिस्तान बन सकते हैं। मामले को बढ़ता देख उन्होंने अपने बयान से पलटी भी मार दी है।

टीएमसी नेता का विवादास्पद बयान

पश्चिम बंगाल में चुनावी आरोप-प्रत्यारोप के बीच टीएमसी नेता शेख आलम का विवादास्पद बयानि सामने आया है। शेख आलम ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि , ”हम 30 फीसदी (मुस्लिम) हैं और वे 70 फीसदी (हिंदू)। वे (बीजेपी) 70 फीसदी के समर्थन से सत्ता में आएंगे, उन्हें शर्म आनी चाहिए। यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम 4 नए पाकिस्तान का निर्माण कर सकते हैं। 70 फीसदी आबादी कहां जाएगी?” शेख आलम ने बीरभूम विधानसभा के बासापारा के नानूर में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है।

भाजपा ने उठाए सवाल

इसके बाद भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को इसका वीडियो ट्वीट किया तो इस पर काफी बवाल हुआ। टीएमसी. सीएम ममता और शेख आलम सभी पर सवाल उठने लगे। बवाल मचते ही शेख आलम बचाव की मुद्रा में आ गए और और माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि ”यदि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मैं माफी चाहता हूं।” वहीं बवाल के बाद टीएमसी ने सफाई देते हुए कहा कि शेख आलम पार्टी का सदस्य नहीं है और उसने जो कहा है, पार्टी उसका समर्थन नहीं करती है। शेख आलम 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीएम पर लगे आरोप

इस मामले में भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ”ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए। शेख आलम मुस्लिम मतदाताओं को भड़काना चाहते हैं। ममता बनर्जी सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट