Bengal Election: भागीरथी महतो ने अपने हफलमाने में कहा है कि उनके कोई संपत्ति नहीं है।
//

Bengal Election: किसी की जेब है खाली तो कोई उधार लेकर लड़ रहा है चुनाव

कोलकाता। बंगाल में इन दिनों सियासत का नशा हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। चुनाव के मैदान में दौलतमंद हैं तो मुफलिसी में दिन गुजार रहे लोग भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुछ लोग अपनी जमापूंजी दांव पर लगा रहे हैं तो कुछ उधार लेकर जंग जीतने का ख्वाब देख रहे हैं।

उधार लेकर लड़ रहे हैं चुनाव

बंगाल चुनाव में कई प्रत्याशियों की जेब काली है, लेकिन उनके हौंसले काफी बुलंद है। पुरूलिया विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मानस सरदार ने चुनाव लड़ने के लिए दोस्तों से 30,000 रुपये उधार लिए हैं। चुनाव आयोग को दिए गये हलफनामे के मुताबिक उनके पास चल या अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है।

बगैर संपत्ति के लड़ रहे हैं चुनाव

चुनाव लड़ने को लेकर उनका कहना है कि मेरा एकमात्र लक्ष्य हमारे इलाके का विकास करना है। मैं पहली बार चुनाव मैदान में उतरा हूं और इसके लिए मैने अपने दोस्तों से 30,000 रुपये उधार लिए हैं। खस्ताहाल होने के बावजूद वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बलरामपुर से चुनाव मैदान में उतरे दीपक कुमार और जोयपर सीट से चुनाव लड़ रहे भागीरथी महतो ने अपने हफलमाने में कहा है कि उनके कोई संपत्ति नहीं है।

सिर्फ 500 रुपए हैं जेब में

इसी तरह चुनाव लड़ रहे राजीब मुडी और स्वप्न कुमार मुर्मू के पास सिर्फ 500 रुपए है, लेकिन उनके हौसले काफी बुलंद है। राजीब मुडी बिनपुर सुरक्षित सीट से और मुर्मू मंजबाजार सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ये दोनों विधानसभा क्षेत्र पुरूलिया जिले में हैं।