Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिला को बताया तलाकशुदा और सिर से खिंचकर छीन लिया ब्यूटी कांटेस्ट का ताज

कोलंबो। श्रीलंका में एक ब्यूटी कांटेस्ट में उस वक्त अजीब वाकिया हो गया, जब एक महिला को खिताब देने के बाद उससे वापस ले लिया गया। खिताब देकर वापस लेने का तर्क भी अजीब दिया गया। आयोजक का कहना था कि विजेता तलाकशुदा है इसलिए इस खिताब के योग्य नहीं है।

पुष्पिका डी सिल्वा ने जीता था खिताब

श्रीलंका में मिसेज श्रीलंका प्रतियोगिता के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब विजेता से खिताब छीन लिया गया। इस संबंध में तर्क भी काफी अजीब दिया गया कि वह तलाकशुदा है।
दरअसल, पुष्पिका डी सिल्वा को मिसेज श्रीलंका का खिताब दिया गया था, तभी उनकी प्रतिद्वंद्वी ने उनके सिर पर सजा हुआ क्राउन खींच लिया। इस दौरान 31साल की सिल्वा के सिर पर चोट भी लग गई। प्रतिद्वंद्वी का आरोप था कि चूंकि डी सिल्वा एक तलाकशुदा महिला हैं, इस वजह से वह मिसेज श्रीलंका का खिताब नहीं ले सकती हैं। इस कार्यक्रम का श्रीलंका में नेशनल टीवी पर प्रसारण किया गया था। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मिसेज श्रीलंका का खिताब जीता था

31 साल की ब्यूटी क्वीन पुष्पिका डी सिल्वा ने साल 2020-2021 का मिसेज श्रीलंका का खिताब जीता था। उन्हें कोलंबो में आयोजित एक कार्यक्रम में इस खिताब से नवाजा गया था। वायरल वीडियो के मुताबिक, मिसेज श्रीलंका का साल 2019 का खिताब जीतने वालीं कैरोलीन जूरी माइक लेकर खड़ी हुई हैं। वहां पर मौजूद दर्शकों से कैरोलीन कहती हैं कि यह नियम है कि जो तलाकशुदा है, उसे यह खिताब नहीं मिल सकता है। इस वजह से मैं इस ताज को दूसरे नंबर पर आने वाली को पहना रही हूं। 28 साल की कैरोलीन ने इतना कहते ही डी सिल्वा के सिर पर लगा क्राउन खींच लिया, जिसके बाद स्टेज पर हंगामा हो गया। क्राउन को खींचते समय डी सिल्वा के बालों में वह फंस गया और इस कारण उनको सिर पर चोट भी लग गई।

बाद में वापिस किया खिताब

मिसेज श्रीलंका का क्राउन सिल्वा के सिर से निकालने के बाद रनर-अप को पहना दिया। इसके बाद निराश सिल्वा तुरंत ही स्टेज से चली गईं और उन्होंने इस पूरी घटना को अपमानजनक बताया। हालांकि, बाद में आयोजकों ने बताया कि चूंकि डी सिल्वा अलग रह रही हैं, नाकि तलाकशुदा, इसलिए उन्हें उनका खिताब वापस कर दिया गया। नेलुम पोकुना महिंदा राजपक्षे थिएटर में हुई इस अप्रत्याशित घटना के बाद से एक फेसबुक पोस्ट में डी सिल्वा ने बताया कि उन्हें सिर की चोट के लिए इलाज करवाना पड़ा। सिल्वा ने कहा, ”मैं अभी भी अन-डायवोर्स्ड महिला हूं।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट