Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुबई में बना 550 करोड़ लागत से खूबसूरत मंदिर, संगमरमर से बना मंदिर, छत पर पीतल की घंटियां लगी

अगर आप से कोई कहे की दुनिया का सबसे खूबसूरत मंदिर कौनसा है तो आप कहेंगे वृन्दावन का प्रेम मंदिर या पहाड़ों के बीच विराजित बाबा केदारनाथ,या फिर कशी विश्वनाथ लेकिन किसी एक मंदिर को चुनना बहुत मुश्किल है क्यों कि भारत में ऐसे कई मंदिर है जो अपनी सुंदरता, बनावट, और भव्यता के लिए जाने जाते है। लेकिन आज जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने वाले है वो आपका मन मोह लेगा और ख़ास बता यह है कि यह मंदिर भारत से 2200 किमी दूर दुबई में बना है।

दुबई में एक नए हिंदू मंदिर का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया. यह मंदिर 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. इस मंदिर की खास बात यह भी है कि इसके परिसर में चर्च, गुरुद्वारा सहित कई धार्मिक स्थल हैं.दुबई का यह हिंदू मंदिर सभी धर्मों के लिए एक आध्यात्मिक हब है.

मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना के साथ एक ज्ञान कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र है.मंदिर के ट्रस्टीज का कहना है कि इन मूर्तियों का डिजाइन मंडला से प्रेरित है. मंदिर का आर्किटेक्चर देखते ही बनता है। यहां एक बड़ा प्रार्थना सभागार है। इसी में ज्यादातर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं। इसकी सफेद दीवारों के ऊपर 3D प्रिंट वाला गुलाबी रंग का कमल पुष्प बनाया गया है।

यहां डिजिटल लाइब्रेरी है। वैदिक भाषा से जुड़ी जानकारी के लिए फिजिकल और ऑनलाइन क्लासेज भी ऑर्गनाइज की जाएंगी। जरूरतमंदों की मदद के लिए मेडिकल और एजुकेशनल फेसेलिटीज भी होंगी। मंदिर की छत पर पीतल की सैकड़ों घंटियां लगाई गई हैं और ये यहां के हर हिस्से में नजर आती हैं। एंट्री सिर्फ QR-code बेस्ड अपॉइंटमेंट बुकिंग सिस्टम से होगी। मंदिर में ज्यादातर हिस्से को सफेद संगमरमर से तैयार किया गया है।

कई जगहों पर काले संगमरमर का इस्तेमाल भी किया गया है। मूर्तियां जयपुर, कन्याकुमारी और मदुरई के कुशल कारीगरों ने तराशी हैं। यहां हिंदी और अरबी में निर्देश लिखे गए हैं। किचन में एक बार में एक हजार लोगों के भोजन तैयार होगा। अंदर के पिलर्स की डिजाइन गुजरात के सोमनाथ मंदिर से प्रेरित है। शिखर हिंदू मंदिर के नागर शैली से प्रेरित हैं। मंदिर के निर्माण पर अनुमानित तौर पर 550 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका शिखर पूरी तरह पीतल का है, यह काफी दूर से नजर आता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट