Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में BBA स्टूडेंट ने लगाई फांसी , SI और TI को बताया जिम्मेदार

इंदौर। शहर में एक युवक ने इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी क्योंकि युवक को चंदन नगर थाने का सब इंस्पेक्टर एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य मामलों में उलझाकर फंसाने की धमकी देता था। मृतक के परिजनों ने भी पुलिस अधिकारीयों पर कई गंभीरआरोप लगाए है।

एरोड्रम थाने की SI कल्पना चौहान के मुताबिक घटना विजय श्री नगर की है। आकाश (21) पुत्र माणकचंद बडिया, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था।

मृतक आकाश के मोबाइल में एक स्टेटस मिला है, जिसमें उसने तेजाजी नगर थाने के SI विकास शर्मा और चंदन नगर थाने के TI दिलीप पुरी को खुदकुशी का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने परिवार वालों के बयान लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।

मृतक आकाश के भाई विकास ने बताया कि परस्पर नगर की रहने वाली जान्हवी शर्मा नाम की लड़की उसके भाई के साथ कॉलेज में पढ़ती है। 10 फरवरी को दोनों कॉलेज से घूमने गए थे। SI विकास शर्मा जो जान्हवी को खुद का रिश्तेदार (चाचा) बताता है, उसने दोनों को देख लिया था।

इसके बाद विकास शर्मा ने आकाश को पकड़ा और अपने साथ चंदन नगर थाने ले गए। यहां स्टाफ के सामने झूठे केस में फंसाने, भाई को सस्पेंड कराने और परिवार को परेशान करने की धमकी देते हुए जान्हवी से दूर रहने के लिए कहा। इसके बाद से आकाश तनाव में चल रहा था।

आकाश का भाई विकास सनावद में पटवारी है। उसकी एक छोटी बहन भी है। मृतक के भाई विकास ने बताया कि जिस दिन SI विकास शर्मा उनके भाई आकाश को थाने लेकर गया था, उस दिन TI दिलीप पुरी ने उसे भगा दिया था। बाद में SI ने आकाश को वाट्सऐप कॉल कर धमकाया था। विकास पहले क्राइम ब्रांच में भी रह चुका है। SI कल्पना चौहान के मुताबिक जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट