Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिंदगी की जीती जंग: 10 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सकुशल निकाला मासूम दिव्यांशी को बोरवेल से बाहर

छतरपुर। जिले में नौगांव थाना अंतर्गत दौनी गांव में एक के डेढ़ वर्षीय मासूम एक बोरवेल में जाकर गिर गई थी जिसके बाद प्रशासन ने एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन को लांच किया था 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन की टीम ने सकुशल बच्ची को बाहर निकाल लिया है घटना के कल दोपहर 3:00 बजे के आसपास की है दोनी गांव के राजेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय मासूम दिव्यांशी खेत पर खेल रही थी

उसी समय खेत पर एक सूखे बोरवेल में मासूम दिव्यांशी खेलते खेलते गिर गई उसके साथी भाई बहनों ने उसकी मां को बताया कि दिव्यांशी बोरवेल्स में गिर गई है जिसके बाद मां ने आसपास के लोगों से गुहार लगानी शुरू करेगी और उसके बाद मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस की टीम पहुंची तुरंत ही घटना के कुछ समय बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लांच एवं 10 घंटे के आसपास चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन की टीम ने मासूम दिव्यांशी को सुरक्षित ढंग से बाहर निकाल दिया

बोरवेल से निकलने के बाद एंबुलेंस में खेलती दिखी दिव्यांशी

10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाली गई मासूम जिंदगी से जंग जीती है 10 घंटे से अधिक समय तक चले जिंदगी और मौत से संघर्ष के बीच आखिर दिव्यांशी ने मौत को मात दी है मासूम दिव्यांशी के परिजन इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं एक डेढ़ वर्षीय मासूम बिना खाए पिए एक बोरवेल्स में 10 घंटे से अधिक समय तक फंसी रही और वह जब बाहर निकली तो न तो वह अचेत अवस्था में थी और न ही उसे किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो रही थी तुरंत ही परिजनों को मासूम दिव्यांशी को सौंप दिया गया एंबुलेंस के माध्यम से परिजनों के साथ मासूम दिव्यांशी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मासूम दिव्यांशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा

एसडीआरएफ ने संभाला था रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा

कल छतरपुर जिले के दौनी गांव में हुई घटना के बाद मौके पर तुरंत ही स्थानीय प्रशासन पहुंचा था स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से तुरंत ही मौके पर एक रेस्क्यू ऑपरेशन लांच किया था घटना के कुछ देर बाद एसडीआरएफ ग्वालियर एवं नौगांव कैंट से आर्मी का बेड़ा पहुंचा आर्मी के जवानों ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 10 घंटे चले रेस्क्यू के बाद मासूम दिव्यांशी को सकुशल बाहर निकाल लिया है।

मृदुभाषी न्यूज़ के लिए छतरपुर से ब्यूरो चीफ सचिन रुपौलिहा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट