Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हॉकी को पटरी पर लाने के लिए बरकतुल्लाह यूथ फोरम की अनूठी पहल

भोपाल : भोपाल में बरकतुल्लाह यूथ फोरम ने नेशनल हॉकी स्टेडियम ऐशबाग की बदहाली दूर करने की मांग की है। इसी के चलते जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया से मुलाकात की गई साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कई तरह के सुझाव दिए हैं। यूथ फॉर्म ने भोपाल शहर में हॉकी म्यूज़ियम बनाने और मेजर ध्यानचंद के साथी रहे ओलंपियन अहमद शेर खान के नाम पर एमपी में भी राज्य स्तरीय खेल पुरुस्कार शुरू करने का सुझाव दिया है।

हॉकी के म्यूज़ियम की शुरुआत करने के साथ दिए कई तरह के सुझाव

बरकतुल्लाह यूथ फोरम के सदस्य अनस अली का कहना है कि भोपाल को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है और ऐशबाग हमारे शहर की विरासत है। आज ये विरासत खस्ताहाल हो रही है और इसे बचाने की सख्त ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आज हमारे नौजवान भोपाल की हॉकी के सुनहरे दौर के बारे में जानते ही नहीं हैं। उनके द्वारा इसके लिए एक हॉकी म्यूज़ियम की शुरुआत करने का भी सुझाव दिया गया जिसमें भोपाल में हॉकी की शुरुआत से लेकर उसके सुनहरे दौर की यादे हो साथ ही शहर के खिलाड़ियों के हॉकी में योगदान के बारे में जानकारी हो, ताकि मौजूदा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी शहर की इस विरासत से अवगत हो सके।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट