Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बैंककर्मी की 5 साल की बच्ची को 50 हजार के लिए किया अगवा, आरोपी ऐसे फंसे शिकंजे में

भोपाल। बैरागढ़ पुलिस ने बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।पुलिस ने कुछ ही घंटो में आरोपियों को भागने से पहले पकड़ लिया।

एसपी विजय खत्री ने वारदात का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया की बैंककर्मी महिला की 5 साल की बेटी का अपहरण उसके घर काम करने वाली नोकरानी के बेटे ने किया था।अपहरण के मामले को फास्टटेग कोर्ट में चलाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

राजधानी के संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में पांच साल की बच्ची के अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  अपहरणकर्ता ने बच्ची की बैंककर्मी मां को फोन कर 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग की थी।पुलिस ने महज तीन घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।सोमवार शाम पुलिस ने बच्ची को भोपाल रेलवे स्टेशन, हनुमानगंज थाना इलाके से बरामद किया था।

एसपी नार्थ विजय खत्री ने वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि बच्ची को अपहरणकर्ता किराए की कार से लेकर शहर से भागने की फिराक में थे। पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस बैंककर्मी के घर में काम करने वाली नौकरानी और उसके परिवार के करीबी समेत अन्य से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को एक युवक ले जाता दिखा था,हुलिए से वह बैंककर्मी के घर काम करने वाली नौकरानी का बेटा लग रहा है। पुलिस ने बताया की आरोपीयो का रिमांड लेकर उनसे ओर पूछताछ की जा रही है।

महिला बैंककर्मी की साढ़े पांच साल की बेटी है। सोमवार को वह नौकरानी के हवाले बेटी को छोड़ ऑफिस निकल गईं। करीब साढ़े तीन बजे नौकरानी सुपारी लेने पास की दुकान पर चली गई। वापस आई, तो बैंक कर्मचारी की बेटी गायब मिली। नौकरानी ने तलाशा, लेकिन पता नहीं चला। उसने ही बच्ची की मां को घटना के बारे में बताया।अपहरणकर्ताओं ने बच्ची की माँ को कॉल कर 50 हज़ार रुपये की फिरौती मांगी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट