Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बांग्लादेश ने दिखाया चीन को आईना कहा,’ हम तय करेंगे क्या करना है’

QUAD: दुनिया में अपनी चौधराहट की धाक जमाने की ख्वाहिश रखने वाले चीन को उस वक्त मुंह की खानी पड़ी जब बांग्लादेश ने उसको खरी-खरी सुना दी और कहा कि हम खुद तय करेंगे की हमको क्या करना है और क्या नहीं। चीन की ये नसीहत क्वॉड संगठन को लेकर थी।

क्वॉड को लेकर दी थी धमकी

पिछले दिनों चीन ने अमेरिका के नेतृत्व वाले क्वॉड को लेकर बांग्लादेश को चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि वो इस संगठन का हिस्सा बनता है तो चीन के साथ उसके संबंधों पर असर पड़ेगा और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को इससे काफी नुकसान होगा। इसके जवाब में बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमन ने कहा कि ढाका एक गुटनिरपेक्ष और संतुलित विदेश नीति बनाए रखने में विश्वास रखता है और इन सिद्धांतों के आधार पर ही तय करेगा कि उसको आगे क्या करना है।

चीनी रक्षा मंत्री ने किया था बांग्लादेश का दौरा

बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग का यह बयान चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे के पिछले सप्ताह बांग्लादेश के दौरे के बाद आया है। फेंघे ने उस वक्त बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से मुलाकात कर बीजिंग और ढाका को दक्षिण एशिया में “सैन्य गठबंधन” स्थापित करने वाली बाहरी शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था। राजदूत ली ने कहा कि बांग्लादेश का इस छोटे क्लब (क्वॉड) में भाग लेना एक अच्छा विचार नहीं होगा क्योंकि यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को काफी नुकसान पहुंचाएगा।

गौरतलब है जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका क्वॉड के सदस्य हैं और इस संगठन को लेकर चीन पहले भी अपनी नाराजगी जता चुका है। क्वॉड का गठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट