Mradhubhashi
Search
Close this search box.

U-19 Asia Cup: सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी मात, फाइनल में श्रीलंका से भिडे़गी टीम इंडिया

भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हरा दिया था।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 38.2 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस तरह भारतीय टीम ने बांग्लादेश से 2019 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। भारतीय टीम ने आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा।

शेख रशीद ने 90 नाबाद रन की बेहतरीन पारी खेली

भारत की ओर से शेख रशीद ने 90 नाबाद रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 108 गेंदों का सामना किया। रशीद ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा विक्की ओस्तवाल ने 18 गेंदों पर 28 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें तीन चौके शामिल हैं।

श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सामने सिर्फ 148 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में PAK 125 रन ही बना सका और मुकाबला 22 रनों से हार गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट