Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bangal Election: सौरव गांगुली और बंगाल की दो मशहूर शख्सियत 7 मार्च को भाजपा में सकती है शामिल

कोलकाता। सौरव गांगुली 7 मार्च को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कोलकाता में 7 मार्च को PM मोदी की रैली के दौरान वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

मिथुन चक्रवर्ती के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना

बंगाल में सौरव गांगुली की अहमियत का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा उनको पार्टी में शामिल कर बंगाल मे सशक्त चुनौती पेश करना चाहती है। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली बंगाल में काफी लोकप्रिय शख्सियत है। इसके साथ ही बंगाल के बेहद लोकप्रिय अभिनेता प्रसेनजीत और मिथुन चक्रवर्ती के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है।

अभिनेता प्रसेनजीत भी हो सकते हैं शामिल

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सौरव गांगुली और अभिनेता प्रसेनजीत और मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने से बंगाल का मौजूदा राजनीतिक सीन पूरी तरह बदल जाएगा। क्योंकि इन तीनों शख्सियतों की ही बंगाल में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। भाजपा के पास फिलहाल ऐसा कोई चेहरा नहीं है, जिसके दम पर चुनाव में वोट बटोरे जा सके।

सौरव गांगुली इससे पहले नेताजी सुभाष बोस की 125वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ दिखे थे। इसके बाद भाजपा के दूसरे राजनेताओं के साथ भी उनको मुलाकात करते देखा गया है। पिछले साल दिसंबर में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनसे मुलाकात की थी। हाल ही में जब सौरभ को दिल की तकलीफ हुई थी थे तो गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने फोन कर उनका हाल पूछा था और बंगाल के भाजपा नेता उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल में गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट