Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Baleno CNG और XL6 CNG भारत में लॉन्च, मारुति की नई सीएनजी कारों की माइलेज 30km/kg

मारुति सुजुकी ने बलेनो प्रीमियम हैचबैक बलेनो और 6 सीटर प्रीमियम MPV XL6 का CNG वैरिएंट लॉन्च किया है। ये दोनों नेक्सा की रेंज से पहली ऐसी कारें हैं जिन्हें CNG वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

Maruti XL6 CNG का माइलेज | Maruti Baleno CNG और Maruti XL6 CNG भारत में  हुईं लॉन्च, मिलेगा 30.61km/kg तक का माइलेज | BGR.in Photogallery

मारुति सुजुकी बलेनो CNG के डेल्टा वैरिएंट को 8.28 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके जेटा (Zeta) वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपए है। वहीं XL6 को सिर्फ जेटा वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 12.24 लाख रुपए है। ये तीनों ही वैरिएंट अपने पेट्रोल मॉडल से 95 हजार रुपए महंगे हैं।

2022 Maruti Suzuki XL6: price, features, engine, specs and more | Autocar  India

मारुति सुजुकी बलेनो CNG के डेल्टा वैरिएंट को 8.28 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके जेटा (Zeta) वैरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपए है। वहीं XL6 को सिर्फ जेटा वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 12.24 लाख रुपए है। ये तीनों ही वैरिएंट अपने पेट्रोल मॉडल से 95 हजार रुपए महंगे हैं।

maruti suzuki xl6 cng mpv launched check engine price and features related  details here sbh | Maruti Suzuki XL6 CNG हुई लॉन्च, यहां पाएं कीमत और  फीचर्स की डिटेल्स

मारुति सुजुकी बलेनो CNG में 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, सीएनजी के लिए खास स्क्रीन और 6 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। XL6 CNG में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, 4 एयरबैग्स और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत कई खास खूबियां हैं।

Maruti XL6 CNG का माइलेज

मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV इसे फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश करने वाली है। यह देश की पहली SUV होगी जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आएगी। हालांकि मारुति ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ब्रेजा CNG की डिटेल्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि ब्रेजा CNG उसी 1.50 लीटर के15सी डुअलजेट इंजन के साथ आएगी जो अर्टिगा CNG में भी मिलता है।

मारुति बलेनो और एक्सएल6 सीएनजी भारत में हुई लॉन्च | CarDekho.com

ब्रेजा पेट्रोल मैनुअल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है और 12.30 लाख का सबसे महंगा वैरिएंट है। CNG-ऑपरेटेड वैरिएंट की कीमत लगभग 75,000 ज्यादा होने की संभावना है। मतलब ब्रेजा CNG MT की कीमत 8.74 लाख-13.05 लाख के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट