Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Badri Nath Dham: बदरीनाथ दर्शन की अनुमति नहीं मिलने से दो संतों ने अन्न के बाद जल भी त्यागा

Badri Nath Dham: बदरीनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज दो साधुओं ने अनशन के बाद अब जल का भी त्याग कर दिया है। कोरोना की वजह से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, बदरीनाथ मंदिर में रावल, पुजारी, हकहकूकधारियों के अलावा अन्य किसी को दर्शन की अनुमति नहीं है। इसका विरोध करते हुए मौनी बाबा और धर्मराज भारती ने 23 मई से भोजन का त्यागकर अनशन शुरू किया था। इसके बाद भी जब दर्शन की अनुमति नहीं दी गई तो दोनों ने सोमवार से जल भी त्याग दिया। इस मामले में बाबा धर्मराज भारती का कहना है कि उनके अनशन को नौ दिन बीत चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड ने अभी तक दर्शन की अनुमति नहीं दी है। इसेके विरोधस्वरूप हमने भोजन के साथ जल भी त्याग दिया है।

कोरोना की वजह से नहीं दी अनुमति

वहीं बदरीनाथ के थाना अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि अनशन पर बैठे साधुओं का मेडिकल टीम से लगातार स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। साधुओं को मंदिर में भगवान बदरी नाथ के दर्शन नहीं करने देने के संबंध में उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन की वजह से उनको अनुमति नदीं दी जा रही है। इससे पहले देश में कोरोना संक्रमण की भयावहता के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया था। चारों धामों के कपाट तो तय समय पर ही खोले गए थे, लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है। उत्तरकाशी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को 14 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोल दिए गए हैं।

पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने किया विरोध

वहीं दूसरी ओर, चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का विरोध किया है। महापंचायत ने सरकार के फैसले को एकतरफा बताया है। महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने कहा कि राज्य सरकार को फैसला करने से पहले राय मशविरा करना चाहिए था। और कुछ नहीं तो पहले की तरह स्थानीय हकहकूकधारियों और कारोबारियों की डीएम के साथ बैठक कराई जानी चाहिए थी। एक बार उनका पक्ष भी सुनना चाहिए था। आर्थिक रूप से लोग पहले ही दिक्कत में हैं और अब सरकार के इस एकतरफा फैसले ने उनकी उम्मीद को भी तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट