Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP से बुरी खबर, बोरवेल में दब गईं 7 साल के लोकेश की सांसें, जिंदगी की जंग हारा मासूम…

आनंदपुर। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha) के खेरखेड़ी पठार गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरे 7 साल के लोकेश अहिरवार (Lokesh Ahirwar death) की मौत हो गई है. उसे 24 घंटे बाद खुदाई कर बाहर निकाला गया. लोकेश जिंदगी की जंग हार गया. उसकी सांसें थम गई.।

जिंदगी की जंग हार गया मासूम! 7 घंटें बाद बोरवेल से किया गया था रेस्क्यू, 15  दिनों बाद था बर्थडे, 7 year old boy fell in borewell in damoh voice is  coming

अब मौत पर मरहम लगाने प्रशासन उसके परिवार को 4 लाख की मदद राशि देगा. बोरवेल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही खुले बोरवेल को लेकर अभियान चलाया जाएगा. लेकिन जब तक कोई घटना नहीं होती है, तब तक जिम्मेदारों की नींद नहीं खुलती है.

मध्य प्रदेश में बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एनडीआरएफ की टीम बच्चे तक पहुंचने में सफल रही

7 साल का लोकेश अहिरवार खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था। गड्ढा 60 फीट गहरा था, जिसमें बच्चा करीब 43 फीट पर जाकर फंस गया था। 52 फीट तक खुदाई के बाद एनडीआरएफ की टीम बच्चे तक पहुंचने में सफल रही। 25 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। उसे तुरंत ही बच्चे को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां डाक्टर उसे उसे बचाने के काफी प्रयास किए। अंततः उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Lokesh fell into borewell rescue operation continue from 19 hours in  Vidisha Madhya pradesh महाराष्ट्र के बाद MP से बुरी खबर, बोरवेल में दब गईं  लोकेश की सांसें, जिंदगी की जंग हारा -

बच्चे को ठीक 11.40 पर बाहर निकाल लिया गया था

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के आनंदपुर के खेरखेडी पठार में एक बच्चे को बोरवेल में गिरने से देशभर के लोगों की निगाह इस घटना पर लग गई थी। लोग बच्चे की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे थे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित भोपाल में बैठे प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी लगातार नजर बनाए हुए थे। बच्चे को ठीक 11.40 पर बाहर निकाल लिया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट