Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शाही सवारी निकालने पर बाबा बैजनाथ के भक्तों पर बरसी लाठियां

आगर-मालवा। आगर-मालवा के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। इसी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने भी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सवारी नहीं निकालने की बात पर लोग भड़क गए

दरअसल पिछले सोमवार को प्रशासन ने बाबा बैजनाथ की शाही सवारी जल्दबाजी में निकाली थी जिससे भक्तों को सही तरीके से दर्शन नहीं हुए थे। लेकिन आज सुबह जब कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में 100 से ज्यादा लोग दोपहर 1 बजे बैजनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां मंदिर प्रशासन ने सवारी नहीं निकालने की बात कही। इसी बात पर लोग भड़क गए। उनका कहना था कि जब पिछले सोमवार को सवारी निकालने की बात तय हो गई थी, तो फिर आज सवारी क्यों नहीं निकाली जा रही? लोग सवारी निकालने की बात को लेकर मंदिर पर ही धरने पर बैठ गए।

विपिन वानखेड़े समेत कई कार्यकर्ताओं को नलखेड़ा थाने भेज दिया

उधर, कुछ युवा छावनी चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रहे थे। उन तक ये बात पहुंची, तो उन्होंने भी प्रदर्शन शुरू कर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद दोनों जगह पुलिस अफसर पहुंच गए। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर ले जाने लगी। इस पर लोग और भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। मौके पर काफी लोग जमा हो गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने भी लाठी मारना शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत कई कार्यकर्ताओं को नलखेड़ा थाने भेज दिया। यहां भी थाने के गेट पर ही विधायक ने समर्थकों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने विधायक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसडीओपी ज्योति का कहना है कि लोगों ने पथराव किया, तो पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया। बहरहाल मामला बड़ा है लेकिनयह देखने वाली बात होगी की इस मुद्दे पर कैसी सियासत देखने को मिलती है।

आगर मालवा से मृदुभाषी के लिए ज़हीर खान की रिपोर्ट।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट