/

पीड़ित के कोरोना उपचार में हुए खर्च में काम आया आयुष्मान कार्ड ,मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

रतलाम। जिले में आयुष्मान कार्ड विभिन्न रोगों से पीड़ित गरीब व्यक्तियों के उपचार में वरदान सिद्ध हुआ है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित रोगियों को अपने उपचार में आयुष्मान कार्ड का सहारा मिला है। आयुष्मान कार्ड की बदौलत रोगियों का नि:शुल्क उपचार हुआ है। लाभान्वित व्यक्तियों में जिले के नामली निवासी संतोष गोयल भी शामिल है ,जिनको कोरोना का गंभीर संक्रमण हुआ था। पेशे से औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में कार्य करने वाले संतोष गोयल को विगत दिनों जब कोरोना के गंभीर संक्रमण का सामना करना पड़ा तब वे रतलाम के बंजली क्षेत्र स्थित आयुष हॉस्पिटल में भर्ती हुए। संतोष 10 दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे, उपचार लाभ लिया। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले संतोष द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया था। स्वस्थ होने के उपरांत संतोष को अपनी जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा। उनके उपचार का पूरा खर्च आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भुगतान हुआ, इसके लिए संतोष, उनका पुत्र सुनील तथा पूरा परिवार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता है कि शासन की आयुष्मान कार्ड योजना की बदौलत उनका नि:शुल्क उपचार हुआ है और अब वह पूर्णत: स्वस्थ हैं।

5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी दिखाकर पात्रता की पुष्टि होने पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकता हैं। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में कार्डधारक व्यक्ति को एक वर्ष की अवधि में सरकारी अस्पतालों तथा चिन्हित प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है।