Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केदारनाथ मंदिर के पास एवलांच, 9 दिन में दूसरी बार हुई ऐसी घटना

केदारनाथ मंदिर के करीब एक बार फिर एवलांच हुआ है। हालांकि, यह कितनी दूर हुआ है, इसका अभी पता नहीं चला है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ टेंपल कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मीडिया को बताया कि इससे केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि केदारानाथ धाम के पास पीछे वाले इलाके में हिमस्खलन की घटना होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि इस हिमस्खलन से मंदिर के साथ-साथ किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि केदारनाथ धाम के पास पिछले सप्ताह भी हिमस्खलन का भयावह मंजर दिखा था. हालांकि, उस दिन भी कोई नुकसान नहीं हुआ था.

इसका वीडियो सामने आया है। इससे पहले 23 सितंबर को मंदिर से करीब 5 किमी पीछे बने चौराबाड़ी ग्लेशियर में एवलांच आया था। इसका भी वीडियो सामने आया था। रुद्रप्रयाग के डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी एनएस रजवार ने मीडिया को बताया था कि यह काफी छोटा एवलांच था। इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट