Mradhubhashi
Search
Close this search box.

BMW X3 डीजल हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

भारत में बीएमडब्ल्यू ने X3 xDrive20d एसयूवी का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह कार 213 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0-100 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

BMW X3 सीरीज में दो पेट्रोल कारें पहले ही पेश की जा चुकी हैं. अब इसका डीजल वेरिएंट भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है. इसकी कीमत 65.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे बीएमडब्ल्यू की चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बनाया गया है। आप इसे आज से बीएमडब्ल्यू के ऑफिशियल डीलरशिप पर जाकर खरीद पाएंगे।

नया बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल इंजन दो-लीटर चार-सिलेंडर यूनिट है जो 140 किलोवाट/190 एचपी का आउटपुट और 1750 – 2500 आरपीएम पर 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। BMW X3 diesel 213 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ महज 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।

लक्जरी एडिशन के रूप में पेश की गई नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव20डी मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे, सोफिस्टो ग्रे, ब्लैक सैफायर और कार्बन ब्लैक के साथ कई कलर ऑपशन के साथ आती है।

नई BMW X3 SUV के साथ कंपनी ऑप्शनल कंपनी सर्विस जैसे ‘बीएमडब्ल्यू सर्विस इनक्लूसिव’ और ‘बीएमडब्ल्यू सर्विस इनक्लूसिव प्लस’ भी दे रही है।

ये सर्विस पैकेज कंडीशन बेस्ड सर्विस (CBS) और मेंटेनेंस वर्क को कवर करते हैं, जिसमें 3 साल/40,000 किलोमीटर से लेकर 10 साल/2,00,000 किलोमीटर तक के प्लान शामिल हैं। इन सर्विस की कीमत 1.53 प्रति किमी से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट