Mradhubhashi
Search
Close this search box.

AUDI की दो इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बुकिंग हुई शुरू

पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते भावों के बीच जर्मनी की लग्जरी कार मैनुफैक्चरर ऑडी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी- ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है , ये गाड़ियां 22 जुलाई को बाजार में आएंगी। जानकारी अनुसार ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि इनमें से हर एसयूवी को पांच लाख रुपये की शुरुआती राशि के साथ बुक किया जा सकता है ।

कई नए मॉडल भारत में पेश करेगी कंपनी

ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कई नए मॉडल की पेशकश भी करेगी। ऑडी इंडिया ने पहले पिछले साल के आखिर में ई-ट्रॉन की पेशकश की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर योजना में बदलाव करना पड़ा।

फूल चार्ज में इतनी दुरी तय करेगी यह कार

इन दोनों एसयूवी में डुअल मोटर सेटअप है. यह मोटर 300 kW/408 HP का पावर जेनरेट करता है। इसमें 95kWh की बैटरी लगी है. यह एसयूवी महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह फुल चार्ज में क्रमश: 359 किलोमीटर और 480 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। कार की बैटरी को 11kW AC होम चार्जर से चार्ज करने में 8.5 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट