Mradhubhashi
Search
Close this search box.

VIP नंबरों की नीलामी, 1 लाख 65 हजार में बिका कार का नंबर 0003

इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा वीआईपी नंबरों की नीलामी की जा रही है। इसी बीच नीलामी में कार का एक नंबर 0003 एक लाख 65 हजार रुपए में बिका है। इसकी बोली 50 हजार रुपए से शुरू हुई थी, जो सर्वाधिक मूल्य पर जाकर रूकी। दरअसल, परिवहन विभाग महीने में दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी करता है।

आधार मूल्य को भरकर इसमें आवेदक शामिल होते हैं। जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है, उसे विजेता माना जाता है। विभाग उसको अधिकार पत्र देता है, जिसके हिसाब से अगले 60 दिनों में नंबर पर वाहन रजिस्टर्ड करवाना होता है। यदि आवेदक ऐसा नहीं कर पाता तो उक्त नंबर को विभाग सीज करके दोबारा नीलामी में डालता है। सोमवार रात को भी इसी तरह की नीलामी हुई, जिसमें 45 से अधिक नंबर बिके। इस बार भी कार के नंबरों को लेकर काफी उत्साह दिखा और कई नंबरों पर बोली लगाई गई। कुछ ऐसे नंबर ऐसे भी थे, जिन पर एक से अधिक दावेदार बोली लगा रहे थे। कार के नंबर 0003 पर तीन दावेदार थे, जो लगातार बोली लगा रहे थे।

50 हजार रुपए आधार मूल्य वाला यह नंबर आखिरी में 1 लाख 65 हजार रुपए में बिक गया। देर रात करीब ढाई बजे तक इस पर बोली लगती रही। इसके अलावा कार की पुरानी सीरीज एमपी 09 सीए और एमपी 09 सीएल के पुराने नंबरों के लिए भी पहली बार आवेदक नंबर लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। इन नंबरों के लिए लोगों ने बोली लगाई और इन्हें खरीदा। ये नंबर आधार मूल्य पर ही बिके। कुछ दुपहिया वाहनों के नंबरों की भी बोली लगाई गई। बताया जा रहा है कि कार का 0003 नंबर जो एक लाख 65 हजार रुपये में बिका है वह अब तक का सर्वाधिक मूल्य है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट