Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमला, टीएमसी पर लगाया आरोप

कोलकाता। एक बार फिर पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमला किया गया है। हमले के आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया और मेरी गाड़ी पर पथराव किया गया है। यह सब उस वक्त हुआ जब राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी पहले ही पुलिस को दे दी गई थी।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हुए घायल

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार पर भी पथराव किया। हम इसकी कड़ी आलोचना करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। हमें ऐसा लगा कि जैसे भारत नहीं, किसी और देश में रह रहे हैं।

दक्षिण 24 परगना जा रहे थे जे पी नड्डा

पत्थरबाजी की इस घटना में विजयवर्गीय और उनके स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया। काफिले पर हमला उस वक्त हुआ जब वे दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। इसके साथ ही प्रदर्शकारियों ने उस रास्ते को भी बंद करने की कोशिश की जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा जाए कि जे पी नड्डा की सुरक्षा में चूक क्यों और कैसे हुई? इससे पहले बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने जेपी नड्डा की सुरक्षा को लेकर खत लिखा था। इससे पहले जेपी नड्डा को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए थे। गौरतलब है प्रदेश में दोनों दलों के रिश्ते काफी तल्ख हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की निंदा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जे पी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हमले की निंदा की है और कहा है कि ये टीएमसी की बौखलाहट है। ममता दीदी के माफिया जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उससे भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा जोश से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी, जनता अब मन बना चुकी है और अगले विधानसभा चुनाव में इस बात का फैसला हो जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस वक्त बंगाल के दौरे पर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट