Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तोरनोद टोल पर हमला, कर्मचारियों से की मारपीट, टोल पर लगे सारे कैमरे तोड़े, टोल से राशि लूटने की कोशिश

धार। धार-नागदा रोड पर एमपीआरडीसी द्वारा संचालित तोरनोद टोल पर आठ से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया, वहीं हमला करने आए बदमाशों ने टोल स्थित सभी कैमरों में तोड़फोड़ की व टोल पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकदी लूटने की भी कोशिश की।
टोल कर्मचारियों ने बताया कि 5 बजे के लगभग 7 से 8 लोग टोल पर आए और गाली-गलौज करने के बाद टोल से चले गए। कुछ समय बाद बदमाश फिर आए और सीसीटीवी कैमरे सहित लाइट में तोड़फोड़ कर दी व बैरियर पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे, वहीं अन्य कर्मचारी बीचबचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की।

डेढ़ महीने पहले टोल से हटाया था
बता दें कि हमला करने वाले बदमाशों में से एक को डेढ़ महीने पहले काम से हटाया था, उसी रंजिश को लेकर आज बदमाशों ने शराब के नशे में टोल टैक्स पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जिस कर्मचारी को हटाया था वह आए दिन शराब पीकर टोल पर आता था और राहगीरों से बदतमीजी करता था, इसे लेकर प्रबंधन ने उसे हटाया था।

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज
विवाद के दौरान बड़ी संख्या में लोग टोल पर जाम हो गए। कुछ लोग बीच-बचाव करते रहे थे। टोल पर हुए विवाद का सीसीटीवी में कैद हो गया। बदमाश लूट करने व अन्य हथियारों के साथ टोल पर आए थे। कैमरे में डंडे के साथ बदमाश दिखाए दे रहे हैं। बदमाश टोल पर हमला कर फरार हो गए।

बड़ी घटना होने से टली
बदमाशों ने टोल में आग लगाने की भी कोशिश की। टोल पर बने कैबिन में आग के निशान भी नजर आ रहे है। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं लगी वरना किसानों की गेहंू की फसल भी टोल के पास लगे खेतों में थी, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं टोल पर हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीण ने आग बुझाई।

मौके पर पहुंची पुलिस
टोल पर हुए हमले के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले और टोल पर मौजूद कर्मचारियों से बात की। टोल से प्राप्त होने राशि के बारे में भी जानकारी ली। कोई कुछ देर तक राशि न मिलने से कर्मचारी घबरा गए थे। मौके से राशि भी प्राप्त की गई। टोल कर्मचारी ने बताया कि टोल पर जिन बदमाशों ने हमला किया उनमें मोहन ठाकुर, कुलराज ठाकुर, बंटी चंदेल, बबलू सिसोदिया, अंकित ठाकुर, बंटी चौहान, के साथ अन्य लोग टोल पर आए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट