Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Astrology Tips For Nails Cut: नाखून काटने के लिए सबसे शुभ होता है ये दिन, अचानक मिलता है पैसा, सफलता!

Astrology Tips For Nails Cut: नाखून भले ही मृत कोशिकाओं से बने होते हैं लेकिन हाथ-पैर की खूबसूरती बढ़ाने में बहुत अहम होते हैं. सेहत की नजर से नाखूनों को समय-समय पर काटने और साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है. धर्म-शास्‍त्रों में नाखून काटने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. नाखून काटने के लिए सही दिन और दिन का कौनसा समय शुभ होता है, इसे लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति रहती है.

Woman Cutting Nails Using Nail Clipper Stock Photo - Download Image Now -  Fingernail, Cutting, Nail Clipper - iStock

धम्र और ज्‍योतिष के अनुसार सूर्यास्‍त के समय और इसके बाद यानी कि रात में कभी भी नाखून नहीं काटने चाहिए, इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं और घर में गरीबी आती है. वहीं सप्‍ताह के अलग-अलग दिन में नाखून काटने से अलग-अलग फल मिलता है. नाखून हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. ये ना सिर्फ हमारे हाथों और पैरों की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि और भी कई काम आते हैं. अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि हफ्ते में गुरुवार, शनिवार और मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए।

Nails Cutting: रात में क्यों नहीं काटना चाहिये नाखून जानें सही वार और समय - Nails  Cutting Know Right day and time to Cut Nails according to Astrology

सोमवार के दिन
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सोमवार के दिन का संबंध भगवान शिव, मन और चंद्रमा से माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन नाखून काटने से तमोगुण से छुटकारा मिलता है.

मंगलवार के दिन
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है. इस दिन नाखून काटना वर्जित होता है. परंतु इस दिन नाखून काटने से कर्ज से छुटकारा भी मिलता है.

How to Grow Healthy Nails

बुधवार के दिन
बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित किया गया है. इस दिन नाखून काटने से आकस्मिक धन लाभ होता है, साथ ही करियर में पैसा कमाने के कई रास्ते खुलते हैं.

गुरुवार के दिन
गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है. इस दिन नाखून काटने से मनुष्य के सत्व गुणों में बढ़ोत्तरी होती है.

How to Cut Fingernails Properly - A Man's Guide to Getting It Right

शुक्रवार के दिन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए उत्तम माना गया है. शुक्रवार के दिन नाखून काटने से रिश्तों में मधुरता आती है.

शनिवार के दिन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन नाखून काटना वर्जित माना गया है. इस दिन नाखून काटने से कुंडली में शनि कमजोर होता है. शारीरिक कष्ट हो सकते हैं, धन हानि हो सकती है और कई तरह की मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं.

रविवार के दिन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य का आत्मविश्वास कम होता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट