Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंगाल में ‘खेला होबे’ TMC की शानदार जीत, लेकिन नंदीग्राम से ममता हारी, असम और पुदुचेरी में भाजपा, केरल में लेफ्ट की फतह

Bengal Election: पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार बंगाल की कमान थामने जा रही है, लेकिन उनकी शानदार जीत का स्वाद उस वक्त फीका हो गया, जब वह टीएमसी के बागी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से एक रोमांचक मुकाबले में हार गई। भाजपा के कई दिग्गजों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और वह सत्ता से दूर रह गई।

शुभेंदु अधिकारी ने 1956 वोटों से हराया

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने वाली टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम के संग्राम में फेल हो गई। उनको उनके ही पूर्व सहयोगी और अब भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने 1956 वोटों से हरा दिया है। भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब ममता की जीत की खबरें आने लगी, तभी किस्मत ने शुभेंदु अधिकारी का साथ दिया और उन्होंने इस प्रतिष्ठा की लड़ाई में अपने नाम जीत दर्ज कर ली। बंगाल के महासंग्राम में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें भाजपा के नेता ज्यादा है।

दलबदल को जनता ने किया अस्वीकार

आंकड़ों पर यदि गौर करें तो पिछले दो साल में टीएमसी के करीब 13 विधायकों सहित 30 नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें से 8 विधायक सहित 16 उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। भाजपा ने बंगाल का रण जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद उसको उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिल पाए। भाजपा ने 4 सांसदों को टीकट दिया था, इनमें से तीन हार गए। लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से, स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से और बाबुल सुप्रियो, टॉलीगंज से चुनाव हार गए हैं। जबकि निसिथ प्रामाणिक दिनहटा सीट से जीत गए हैं। इसके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा, अभिनेत्री पायल सरकार, अभिनेता यश दासगुप्ता और पूर्व आईपीएस भारती घोष सहित कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं।

असम में भाजपा सरकार

बंगाल में टीएमसी को 213 और भाजपा को 77 सीटें मिली है। असम में भाजपा ने दूसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 75 जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 50 सीटें मिली हैं। तमिलनाडु में DMK ने 156 सीटें जीतकर बंपर जीत दर्ज की है, वहीं AIADMK को सिर्फ 78 सीटों से संतोष करना पड़ा। पुदुचेरी में एनडीए ने 20 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। केरल में लेफट ने अपना कब्जा बरकरार रखते हुए 99 सीटों पर जीत दर्ज की हा, वहीं कांग्रेस के खाते मे सिर्फ 41 सीटें गई हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट