Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एशिया की प्रथम महिला ट्रक ड्राइवर पार्वती आर्य का निधन, इस वजह से चलाती थी ट्रक

मंदसौर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एशिया की प्रथम महिला ट्रक ड्राइवर और मप्र की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री पार्वती आर्य का बुधवार को 64 वर्ष की उम्र में मंदसौर में निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार थीं। वे मप्र कांग्रेस में भी सक्रिय रहीं और विस चुनाव लड़ने के साथ ही जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष भी रही थीं। आर्य की अंतिम यात्रा गुरुवार को सुबह 11 बजे सम्राट मार्केट स्थित कालिका माता मंदिर के सामने उनके निवास स्थान से निकलेगी। पार्वती आर्य ने 70-80 के दशक में उस समय ट्रक चलाना सीखा जब महिलाएं घर से बाहर निकलकर साइकिल भी नहीं चलाती थी। एशिया की प्रथम महिला ट्रक चालक होने की उपलब्धि के चलते राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह ने उन्हें सम्मान दिया था।

इसलिए सीखा ट्रक चलाना

पार्वती आर्य 11 भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन थी। उन्होंने बचपन से ही संघर्ष किया। उन्होंने अपने सभी भाई बहनों की परवरिश और उनकी शिक्षा के लिए ट्रक चलाना सीखा और एशिया की पहली महिला ट्रक चालक बनने का गौरव हासिल किया। मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट से लड़ा व बाद में वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में भी निर्वाचित हुई। वे दबंग व दृढ़ संकल्पित महिला थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट