Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुक्तिधाम में धूल खा रही अस्थियों को हरिद्वार में किया जाएगा विसर्जित

इंदौर। कोरोना काल में अपनी जान गवां चुके लोगों की अस्थियां लंबे समय से मुक्तिधाम में धूल खा रही थी। लेकिन एक संस्था द्वारा शुरु किए गए कार्यकम के तहत 101 अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार भेजा जाएगा।

टेबलों पर रखी यह अस्थियां कोरोनाकाल में अपने प्राण गवां चुके लोगों की हैं जिनकी अस्थियां आज तक विसर्जित नहीं हो पाई हैं। पूर्ण मोक्ष की आशा लिए देवताओं में विलीन हुए सभी लोगों की अस्थियों को विसर्जन करने के लिए इंदौर की संस्था गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट ने बीड़ा उठाया है। संस्था ने पंचकुइया मुक्तिधाम पर कार्यक्रम आयोजित कर शहर के सभी मुक्तिधामों से अस्थियों को एकत्रित किया। इन अस्थियों का इंदौर में विधिवत पूजन होने के बाद इन्हें हरिद्वार रवाना किया जाएगा। हरिद्वार में पंडितों के माध्यम से कर्मकांड विधि संपन्न कर सभी अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा। मुक्तिधाम पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे जिन्होंने सभी ज्ञात और अज्ञात अस्थियों का पूजन अर्चन किया।

संस्था के संजय अग्रवाल ने बताया कि गोल्डकॉइन संस्था द्वारा कोरोना काल से लेकर आज तक कई सेवा के कार्य किए गए हैं। संस्था अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना काल में मृत हुए लोगों और ऐसे व्यक्ति जिनकी पहचान आज तक नहीं हो पाई है ऐसे सभी लोगों की 101 अस्थियों एकत्रित कर हरिद्वार में विसर्जित करने का प्रण लिया गया है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट