Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वाह में अरुण यादव ने दिखाई अपनी ताकत, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बड़वाह। बड़वाह में खंडवा लोकसभा उपचुनाव की सियासत मे भूचाल आया है। आगामी दिनों मे खंडवा संसदीय क्षेत्र मे उपचुनाव होना है। इसके लिए पहले ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने का काम शुरू कर दिया। उपचुनाव से पहले कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता अरुण यादव ने महंगाई के खिलाफ बड़ी संख्या में सर्मथकों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

महंगाई डायन खात जात है।

बतादें कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। खंडवा लोकसभा उपचुनाव मे अपनी दावेदारी पेश करने वाले अरूण यादव महंगाई के खिलाफ बड़वाह की सड़को पर उतरें है। इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासन मे पेट्रोल-डीजल 60-65 रूपए होता था। तब भाजपा गाना गाती थी। महंगाई डायन खात जात है। तंज कसते हुए कहा कांग्रेस शासन मे महंगाई डायन थी, लेकिन मोदी शासन मे महंगाई अप्सरा बन गई है, भौजाई बन गई है।

बेलगाडी और ठेलो पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते नजर आए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन स्थानीय नगरपालिका बड़वाह से प्रारंभ हुआ। पेट्रोल डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के बढते दामों के खिलाफ नारे बाजी की गई। कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई की खिलाफ नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन मे बेलगाडी और ठेलो पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते नजर आए। सड़को पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम महंगाई के खिलाफ ज्ञापन दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट