Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निवेशकों को गुमराह करने पर अरशद वारसी स्टॉक मार्केट से बैन, वीडियो अपलोड कर 5 रुपए का स्टॉक 33 का बताया

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 45 इंडिविजुअल और कंपनियों को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करके दो कंपनियों, शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर प्राइस में हेरफेर के आरोपों की जांच के बाद ये फैसला लिया गया है।

You Tube चैनलों ने निवेशकों को गुमराह किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साधना ब्रॉडकास्ट (Sadhna Broadcast) और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट (Sharpline Broadcast) नाम की दो कंपनियों के शेयर में हेराफेरी करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। सेबी ने अपनी जाँच में पाया कि अपराधियों ने कृत्रिम रूप से बढ़ाए गए साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर बेचे। इसके लिए 45 यूट्यूबर्स ने 41.90 करोड़ रुपए का अवैध लाभ भी कमाया। साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों को लेकर ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’ नाम के YouTube चैनलों ने निवेशकों को गुमराह किया।

एक साल का लगा बैन

सेबी ने उन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने इन कंपनियों के शेयरों को पंप और डंप करने के लिए यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। साधना ब्रॉडकास्ट के अपराधियों की सूची में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी बीवी मारिया और उनके भाई इकबाल वारसी शामिल हैं। सभी अपराधियों पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट