Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सेना ने दो दिन से मलमपुझा पहाड़ों में फंसे युवक की बचाई जान

तिरुवनंतपुरथ। मलापुझा पहाड़ों में सोमवार से फंसे 23 वर्षीय बाबू को सेना की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। केरल के पलक्कड़ जिले के मलमपुझा इलाके में पहाड़ के मुहाने पर फांक में युवक फंस गया था। जहां से सेना ने उसे रेस्क्यू कर लिया है। सेना ने पहले युवक को भोजन और पानी मुहैया कराया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

बतादें कि पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में एक युवक सोमवार से ही चिलचिलाती धूप में पानी और खाने के अभाव में चट्टानों के बीच एक पहाड़ी पर फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने सूचित किया था कि बाबू ने चेराड पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने का फैसला किया, लेकिन अपने साथी पर्वतारोहियों के साथ आधे रास्ते से ही लौटने का फैसला किया।

युवक ने चोटी पर चढ़ने की योजना बनाई लेकिन फिर फिसलकर गिर पड़ा और पहाड़ के मुहाने पर चट्टानों के बीच फंस गया। जिसके बाद खाई में फंसे बाबू नामक युवक को भारतीय सेना ने एक ऑपरेशन के द्वारा बचा लिया है। बता दें कि भारतीय सेना की टीमों ने इसके लिए बचाव अभियान चलाया था।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था, “मलमपुझा की पहाड़ी पर फंसे युवक को बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। फिलहाल सेना के बचाव दल की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं. सेना के सदस्य उससे बात करने में कामयाब रहे। आज बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा। भारतीय वायुसेना का हैलीकॉप्टर भी इस अभियान में शामिल होने के लिए तैयार है.”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट