Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कन्नुर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत थे सवार, 14 में से 13 की मौत

कन्नुर: तमिलनाडु के कुन्नुर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत भी सवार थे। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। अब तक 11 शव बरामद किे जा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थी और सेना के तीन वरिष्ठ अधिकारी भी थे। हेलिकॉप्टर MI सीरीज का था। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में हेलिकॉप्टर जलकर खाक हो गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है।

CDS बिपिन रावत को दुर्घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कुन्नुर के लिए रवाना हो रहे हैं। इस हादसे पर रक्षामंत्री संसद में बयान देंगे। तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने बताया कि हेलिकॉप्टर पर सवार 14 लोगों में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट