मिर्जापुर। मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र में बुधवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां महिला के पति ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पड़री थाना में एक युवक ने लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है की कुछ दिनों पहले जब उसकी पत्नी मायके में थी तो उसे मुस्लिम धर्म का युवक आरिफ, अभय बनकर अपने साथ अंबाला ले गया था। 20-25 दिन वहां रहने के बाद पत्नी उसके घर आई थी।
पूछने पर बताया कि वह किसी काम से गई थी। कुछ दिन बाद पति के मोबाइल पर उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटो आने लगे। जब पति ने उस व्यक्ति से सम्पर्क किया तो बताया कि उसकी पत्नी का उससे संबंध है। पत्नी को उसके हवाले कर दें। यह बात जानने के लिए पति ने पत्नी से पूछताछ की तो उसने पूरी आपबीती बताई ।

आरिफ ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए
पत्नी ने बताया कि आरिफ नाम का व्यक्ति जो अभय बनकर उससे फोन पर बातचीत करता था। उसे अपनी बातों में फंसाकर अपने साथ ले गया, जहां उसे पता चला कि वह अभय नहीं बल्कि आरिफ है। इस दौरान आरिफ ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वीडियो व फोटो भी लिए। जितनी बार वह बहार लेकर जाता था बुर्का पहना देता था। किसी तरह मौका पाकर वह वहां से भागकर अपने ससुराल आई थी। इन सब बातों की जानकारी होने पर पीड़ित दम्पति ने पुलिस से शिकायत की है।
पति के कहने पर उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी
एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया था कि महिला अपने मन से आरिफ उर्फ अभय के साथ अंबाला गई थी। वहां से आने के बाद पति के कहने पर पत्नी ने उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि महिला के पति की ओर से दिए गए सबूतों से यही प्रतीत होता है कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
लव जिहाद :
लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें लव अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसका मतलब प्यार, इश्क मोहब्बत होता है, जबकि जिहाद अरबी भाषा का शब्द है, इसका मतलब धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करना होता है | जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार- मोहब्बत के जाल में फंसाकर, किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिये उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं, तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है |
वर्तमान समय में लव जिहाद शब्द काफी चर्चा में है, दरअसल देश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है | इस प्रकार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों नें इसके खिलाफ सख्त कानून बनानें की योजना बनाई है | उत्तर प्रदेश में लव जिहाद पर जल्द ही कानून आ सकता है | प्रदेश के गृह विभाग द्वारा कानून का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है और इसे परीक्षण के लिए विधि विभाग के पास भेजा गया है |
लव जिहाद कानून के बारे में जानकारी (Information About Love Jihad Law)
लव जिहाद को लेकर उत्तर प्रदेश में जल्द ही सख्त कानून बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसे लेकर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अध्यादेश-2020 लाएगी | इसके अंतर्गत जबरन धर्म परिवर्तन करवानें पर 5 वर्ष की कैद और सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन करवानें पर 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान किए जाने की तैयारी है और यह अपराध गैर जमानती होगा |
अभी तक लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी, परन्तु उच्चतम न्यायलय नें यह मान लिया गया है कि लव जिहाद होता है| मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जेहाद करते हैं | दरअसल केरल हाईकोर्ट ने 25 मई को हिंदू महिला अखिला अशोकन की शादी को रद्द कर दिया था | दिसंबर 2016 में अखिला अशोकन नें एक मुस्लिम युवक शख्स शफीन से निकाह किया था |