Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Fish Aquarium: इंदौर में करोड़ों की लागत से बनेगा शार्क अक्वेरियम ,शार्क और व्हेल सहित मछलियों को हो सकेगा समुद्री एहसास

इंदौर। मध्य प्रदेश के प्राणी संग्रहालय इंदौर में निगम द्वारा बजट में विशेष रूप से राशि निर्धारित की गई है,जिससे आने वाले दिनों में सम्रीन मछलियों व जलय जीवों का सैलानी लुफ्त उठा पाएंगे ।प्राणी संग्रहालय की 1 एकड़ जमीन पर करोड़ों रुपए की लागत से एक्वेरियम बनाया जाएगा ।

इंदौर में स्थित प्राणी संग्रहालय शुरू से ही जीव जंतु के लिए अलग-अलग कार्य करता नजर आया है उसी कड़ी में निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम का बजट पेश किया गया था जिसमें प्राणी संग्रहालय के लिए भी करोड़ों रुपए पास किए गए हैं करोड़ के बजट आने को लेकर प्राणी संग्रहालय के कर्मचारियों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। प्राणी संग्रहालय को मिले करोड़ों रुपए के बजट से एक्वेरियम बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए चिड़ियाघर स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है ।

एक्वेरियम में एक्सपर्ट की मदद से समुद्र जैसा खारा पानी तैयार किया जाएगा ।

जू के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर उतम यादव ने बताया कि निगम बजट में प्राणी संग्रहालय में बनने वाले फिश एक्वेरियम के लिए 50 करोड़ की राशि मंजूरी हुई है। काम शुरू कराने की कवायद जल्द शुरू कराई जाएगी। यादव के मुताबिक इसके लिए तमाम एक्सपर्ट्स से राय ली जाएगी। एक पूरी पैनल रहेगी, जो कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश देगी और डिजाइन फाइनल करेगी। आने वाले डेढ़ से दो माह के अंतराल में काम शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की फर्म को काम सौंपे जाने की तैयारी है, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। यादव के मुताबिक, इस एक्वेरियम में रखी जाने वाली सभी मछलियां समुद्री पानी में ही अपना जीवन यापन करती हैं। एक्वेरियम में एक्सपर्ट की मदद से समुद्र जैसा खारा पानी तैयार किया जाएगा। एक्वेरियम और उसके पानी के लिए कुछ अनोखे प्रबंध किए जाएंगे, ताकि मछलियों को वहां समुद्री एहसास हो सके। इसके लिए आधा शुद्ध पानी रहेगा और आधा समुद्री पानी मिलाया जाएगा। इसके लिए कुछ स्थानों पर पानी के टैंक बनाए जाएंगे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट