Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Anuj Mundra: 1400 रुपए की नौकरी छोड़कर ऐसे खड़ा किया करोड़ों का कारोबार

जयपुर। इंसान यदि अपने जीवन में कुछ कर गुजरने का ख्वाब संजो ले तो दुनिया की हर मुश्किल उसके लिए आसान हो जाती है। छोटी जगह और मामूली काम से शुरुआत कर वह गुमनामी से उठकर देश-दुनिया की सुर्खियों में छा जाता है। कुछ ऐसी ही दिलचस्प और प्रेरणादायी कहानी है जयपुर के रहने वाले कारोबारी अनुज मूंदड़ा की। एक समय वह एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे, लेकिन आज उनकी कंपनी का करोडों रुपए का टर्न ओवर है।

छोटे कारोबार से बड़ी कमाई

अनुज मूंदड़ा ने 2003 में अपनी मामूली नौकरी को छोड़कर सूट बेचने का व्यापार शुरू किया। वह निर्माताओं से सूट खरीदते थे और दूसरे विक्रेताओं और दुकानदारों के पास जाकर उन्हें बेच देते थे। इसके लिए उन्होने अपने करीबी दोस्तों से 50,000 रुपए जुटाए और बैंक से लोन भी लिया। 2012 तक उनका कारोबार इसी तरह से चलता रहा। एक बार अनुज मूंदड़ा कारोबार के सिलसिले में दिल्ली गए और वहां पर ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Jabong और Snapdeal के होर्डिंग को देखा। उन्होंने यह महसूस किया कि देश में भविष्य ई-कॉमर्स कंपनियों का है।

ब्रांड ने कमाया नाम

साल 2012 में उन्होंने नंदिनी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी लांच की और वेबसाइट को www.jaipurkurti.com नाम से ब्रांड बना लिया। अनुज मूंदड़ा के कारोबार का यह सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। उनका कहना है कि साल 2012 में ऑनलाइन शॉपिंग का कांसेप्ट दुनिया को तो पता था, लेकिन भारत के लिए एक नया था। इसलिए उनके सामने इस धंधे मे सफल होने की चुनौती थी। उनका काम रेडिमेड का था इसलिए लोगों को पता ही नही था कि कुर्ती की कटिंग और फिटिंग के अनुसार सही साइज कैसे खरीदना है।

100 करोड़ का रखा लक्ष्य

धीरे-धीरे लोगों में उनकी पहुंच हुई और उनके ब्रांड को पहचान मिली। आज उनकी कंपनी सूट, कुर्तियां, फ्यूजन वेयर, बॉटम वेयर, समेत अन्य परिधानों को बनाती है और उन्हें बेचती है। वह अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया जैसे देशों को भी अपना माल निर्यात करते हैं। उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए jaypurkurti.com को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(national stock exchange -NSE) पर सूचीबद्ध कर दिया। अक्टूबर 16 में Nandini creation ने अपने IPO की घोषणा कर दी। 2019 में ब्रांड में अपना पहला स्टोर Amaiva जयपुर में खुला। जनवरी 2020 में कंपनी ने स्टोर को jaipurkurti.com के रूप में तैयार किया तो प्रतिक्रिया बेहतर मिलने लगी। तब से जयपुर में दो अन्य स्टोर खोले जा चुके हैं। कंपनी ने जून 2019 में 7.12 करोड़ की बिक्री की थी। जबकि जून 2020 में लॉकडाउन और प्रतिबंधों के बावजूद कंपनी ने 7.37 करोड़ की बिक्री की। इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष में कम्पनी ने 43.7 करोड़ का कारोबार किया। अनुज का कहना है कि विस्तार करने के अलावा उनका लक्ष्य 100 करोड़ रुपए की लक्ष्य को पाना है.साथ ही वह राजस्थान और दिल्ली में अपने स्टोर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट