Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंगाल में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान, कल से बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। कई राज्य की सरकारों ने फिर से एक बार कोरोना गाइडलाइन्स को बड़ा दिया है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए और बंगाल में कोरोना के बढ़े मामलों के मद्देनजर बंगाल सरकार ने रविवार को कोविड -19 संबंधित प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। हाल में पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बाद वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।

बंगाल सरकार ने कहा कि दिल्ली और मुंबई से कोलकाता और राज्य के किसी और एयरपोर्ट से उड़ाने संचालित करने वाली सभी एयरलाइनों को नई गाइडलाइंस के बारे में सूचित कर दिया गया है। यह गाइडलाइंस 5 जनवरी से अमल में आ जाएगी। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा पश्चिम बंगाल पांच जनवरी से दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में केवल दो बार उड़ानें संचालित करेगा, जो सोमवार और शुक्रवार को होगी। 

रविवार को बंगाल सरकार ने और भी कई और प्रतिबंधों का ऐलान किया है। सरकार ने राज्य में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद करने का फैसला किया है। वहीं, सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे, सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कोलकाता और लंदन के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। राज्य सरकार की हाई लेवल मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया था। इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं थी। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए आखिरी उड़ान रविवार यानी 2 जनवरी को लैंड करेगी उसके बाद से सेवा निलंबित रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट