Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला की घोषणा- महापौर बना तो खुद के खर्च से शहर में पांच ओवरब्रिज बनवाउंगा

इंदौर। नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इंदौर में महापौर प्रत्याशी के लिए मुकाबला रोचक बनता जा रहा है। भाजपा में पूर्व महापौरों ने मैदान संभाला हैं तो कांग्रेस में प्रत्याशी और उनके समर्थक मैदान में डटे हैं। पार्टी के अन्य नेता भी प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी की बेबाकी चर्चाओं में है और रोज वे कुछ न कुछ ऐसा कहते हैं जो सुर्खियों में आता है।

चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में कांग्रेस के अरबपति महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला की छाप दिखाई दी। इसी बीच संजय शुक्ला ने यह भी घोषणा कर दी की अगर वह जीते तो अपनी ओर से शहर में पांच ओवर ब्रिज बनाएंगे। जिसमें न ही नगर निगम न ही राज्य सरकार से कोई राशि ली जाएगी। इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो भी इस घोषणा को सुनकर चौंक गए। बताया जाता है कि संजय शुक्ला ने यह भी घोषणा की है कि अगर वह जीतते हैं तो कोरोना से पीड़ित लोगों को 20 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी।

कांग्रेस के घोषणा पत्र को वचन और दृष्टि पत्र नाम दिया गया। व्यापारिक संगठनों और आम जनता को कई मामलों में सहूलियत देने के वचन लिखे गए हैं। स्मार्ट सिटी में मकान के पुनर्निर्माण की अनुमति में राहत देने, नक्शा मंजूरी आसान करने, कॉलोनियों को मेंटेनेंस शुल्क से मुक्ति, संपत्ति कर में छूट देने, व्यापारियों को फ्री ट्रेड लाइसेंस सहित दिल्ली मॉडल लागू करने का वचन दिया गया है। वहीं कॉलोनियों को वैध करना, हर वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र सहित पीली गैंग के आतंक से मुक्ति सहित कई घोषणाएं की गई है। शुक्ला ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को लेकर कहा कि उनकी सेवा एक दिन की है जबकि मेरी सेवा 28 सालों की है। महापौर बनने पर मैं दिल्ली सरकार की योजना का अध्ययन करवाऊंगा इसके बाद इस योजना को इंदौर में लागू करवाया जाएगा ताकि इंदौर के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूल से ज्यादा अच्छी और बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू हो सके। दिल्ली की तर्ज पर सरकारी अस्पताल इतने बेहतर हो जाए कि अस्पताल में जाकर हर व्यक्ति को अपना इलाज कराने में कोई दिक्कत न हो।

भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के वचन पत्र जारी होने के बाद इंदौर की जनता को भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार है। गौरतलब है कि निकाय चुनाव में हर मामले में भाजपा से कांग्रेस आगे रही है। पहले महापौर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने कई महीनों पूर्व ही शुक्ला को उम्मीदवार घोषित कर दिया था, वहीं भाजपा ने नामांकन की अंतिम तारीख के दो दिन पूर्व पुष्यमित्र भार्गव के नाम की घोषणा की थी। वचन पत्र में कांग्रेस ने पहले बाजी मार ली, वहीं भाजपा अब तक घोषणा पत्र जानी नहीं कर सकी है। जबकि मतदान को छह दिन ही बचे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट