Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकार के खिलाफ दिखाया आक्रोश, फोड़ी काली मटकियां

देपालपुर। देपालपुर के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में पंचायतकर्मियों द्वारा सरकार पर आक्रोश जताते हुए मटकियां फोड़ी गई। 30 घंटे से लगातार हो रही हल्की बारिश के बीच भी कर्मचारियों में जोश कम नहीं हुआ। संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संगठनों का कहना है कि आज हम वह कार्य कर रहे है, जो घर मे किसी की मौत पर किया जाता है।

दरअसल संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पंचायत विभाग के समस्त पंचायत कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इन दिनों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उसी के चलते सोमवार दोपहर देपालपुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे। पंचायत कर्मियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाज़ी करते हुए काली मटकियां हाथों में उठा कर देपालपुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर के गेट के बाहर काली मटकी फोड़ी। पंचायत कर्मियों के अनुसार जिस तरह किसी की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के पहले काली मटकी के रूप में दोनी फोड़ी जाती है, ठीक उसी तरह आज मटकियां फोड़ी गई साथ ही मृत्यु भोज का कार्यक्रम भी रखा गया।

देपालपुर से मृदुभाषी के लिए उदय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट