Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपराधियों के खिलाफ संतों का आक्रोश, रासुका की मांग की

उज्जैन। नीलगंगा स्थित अखाड़ा परिषद की भूमि पर आदतन बदमाश द्वारा कब्जा करने तथा संत पर प्राणघातक हमले के आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने कलेक्टर आशीषसिंह से मुलाकात की। कलेक्टर ने इस मामले में संतों को आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संतों द्वारा कलेक्टर आशीषसिंह को मुख्यमंत्री के नाम दिये पत्र में कहा कि नीलगंगा स्थित सिंहस्थ पड़ाव स्थल की भूमि पर जबरिया कब्जा करने पहुंचे निगरानीशुदा बदमाश संतोष राव कदम उर्फ बड़ा संतोष ने जूना अखाड़े के थानापति महंत देवगिरी महाराज व यहां के चौकीदार पर प्राणघातक हमला किया। जिस पर पुलिस ने बदमाश व उसके एक साथी पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ भी दिया। इससे आपराधिक तत्वों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और वे आगे भी इसी तरह संतों पर हमला करेंगे इससे संतों की जान को खतरा है और कतिपय लोग इन अपराधियों को आश्रय दे रहे हैं।इसके साथ ही पत्र में कहा गया कि आरोपियों पर शीघ्र रासुका के तहत कार्रवाई हो और साथ ही गुंडों से हमला कराने वाले संस्था के पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट