Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजली बिल बकाया बताकर निर्दोष को भेजा सलाखों के पीछे, अधिकारियों में मचा हड़कंप

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में बिजली और पुलिस विभाग के कारनामें अक्सर सामने आते रहते हैं। इन विभागों की गलतियों की वजह से लोग अक्सर परेशान होते रहते हैं और भूल सुधार के लिए भटकते रहते हैं। ऐसा ही एक कारनामा उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में हुआ है, जहां नाम की गलती के चलते एक निर्दोष व्यक्ति को सलाखों के पीछे जाना पड़ा।

कोतवाली बुलाकर भेजा जेल

संतकबीरनगर जिले में बिजली और पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक निर्दोष शख्स को सलाखों के पीछे वक्त काटना पड़ा है। जब इस गलती का पता अधिकारियों को चला तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गलती को स्वीकार किया। वहीं पीड़ित ने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के बघौली गांव के रहने वाले विजय कुमार का है। उनके ऊपर बिजली का बिल बकाया नहीं था, लेकिन कुछ दिन पहले पुलिस उनको बुलाकर कोतवाली ले गई।

बिजली बिल नहीं था बकाया

विजय कुमार को बगैर कोई वजह बताए पुलिस ने जेल भेज दिया। परिजनों ने जेल से छुड़वाया तो पता चला कि बिजली बकाये के आरोप में जेल भेजा गया। पीड़ित के बेटे ने जब इस बात की जानकारी ली तो पता चला कि उनके ऊपर कोई बिजली बकाया नहीं है और उन्होंने उस अपराध की सजा काटी जो उन्होंने कभी किया ही नहीं था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट