Cancer जैसी गंभीर बीमारी के उपचार में आने वाली दवाइयां और इंजेक्शन पर भी कालाबाजारी और नकली दवाइयां बाजार में लाकर बेचने से बाज नहीं आरहे है एक बार फिर मौत के सौदागरों को पुलिस ने दबोचा है । एक दिन पूर्व यानी बुधवार को नोएडा से गिरफ्तार एक आरोपी के बाद अब गुरुवार को मुंबई से सीएम फ्लाईंग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूर्व में गुरुग्राम, नोएडा से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब चौथे की गिरफ्तारी मुंबई से की गई है। इससे पहले भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Cancer इंजेक्शन रेड में इस चौथे मौत के सौदागर की गिरफ्तारी की गई है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम के सेक्टर-52 क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के आसपास Cancer की नकली दवा बेचने की सूचना सीएम फ्लाईंग को मिली थी। बड़ी सूझबूझ के साथ इन्हें पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया। पकडऩे से पूर्व उनके द्वारा बेची जा रही दवा की जांच-पड़ताल भी की गई। बताया गया कि विदेशों से यह कैंसर का इंजेक्शन आता है। सीएम फ्लाइंग और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की संयुक्त रेड में इस चौथे मौत के सौदागर की गिरफ्तारी की गई है।
यह Cancer का नकली इंजेक्शन सप्लाई करता था। यह आरोपी इंजेक्शन मुंबई से गुरुग्राम भेजता था। यहां पर सक्रिय रहने वाले आरोपी उसे ढाई लाख रुपये में गुरुग्राम में बेचते थे। आरोपी गुरुग्राम में सप्लाई करता था Cancer के नकली इंजेक्शन ड्रग कट्रोलर अमनदीप चौहान के मुताबिक सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि 21 अप्रैल गुरुग्राम के सेक्टर-52 में एक अस्पताल के पास कैंसर का नकली इंजेक्शन ढाई लाख रुपए में बेचा जाता है।
पहले आरोपी को बीती 22 तारीख को गिरफ्तार किया था
इसी सूचना के आधार पर जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की तो नकली इंजेक्शन मिले। 22 अप्रैल को पकड़ा था पहला आरोपी सीएम फ्लाइंग और ड्रग विभाग की टीम ने इस पूरे मामले में पहले आरोपी को बीती 22 तारीख को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई। पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह मोतिउर रहमान के लिए काम करता है। मोतिउर रहमान ने बीती 28 अप्रैल को सरेंडर किया था। जिसके बाद खुलासा होता गया। इंजेक्शन बेचने का एक आरोपी कनिष्क एक दिन पहले नोएडा से सप्लाई करता है। जिसके बाद गुरुवार को टीम ने मुंबई से टर्की के रहने वाले आरोपी अली को भी गिरफ्तार कर लिया है